Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSerious Accident Biker Hit by Car at Sikanderpur Turn Hospitalized
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल, गंभीर
Basti News - बस्ती में चौरी-मसकनवा मार्ग पर सिकंदरपुर मोड़ पर एक चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अब्दुल करीम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें श्रीराम अस्पताल अयोध्या रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना में...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 2 May 2025 12:15 PM

बस्ती। चौरी-मसकनवा मार्ग पर सिकंदरपुर मोड़ पर चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को श्रीराम अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया है। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी अब्दुल करीम पुत्र बहरैची किसी काम से चौरी बाजार के तरफ जा रहे थे। अभी वह सिकंदरपुर मोड़ के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। मौके पर पहंचे चौकी प्रभारी रमेश साहनी ने बताया कि घटना में शामिल वाहन चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।