दीवार से टकराई बाइक, युवक की मौत, दूसरा घायल
Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददाता। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दक्खिनगांवा को पास शुक्रवार की सुबह कुत्ता के

आजमगढ़, संवाददाता। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दक्खिनगांवा को पास शुक्रवार की सुबह कुत्ता के बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर शेरअली गांव निवासी 25 वर्षीय अमन बिंद अपने मामा के पुत्र शनि निवासी सरवना का पूरा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के साथ बाइक से माहुल बाजार दूध देने के लिए जा रहे थे। फूलपुर कोतवाली के दक्खिनगांवा के पास पहुंचे थे। इस दौरान अचानक सामने कुत्ता आ गया।
कुत्ता को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो कर दीवार से टकरा गयी। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर ने अमन बिंद को मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।