Prime Minister s National Child Award Nominations Open Until July 31 चयनित बच्चों को राष्ट्रपति से पुरस्कार मिलेगा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsPrime Minister s National Child Award Nominations Open Until July 31

चयनित बच्चों को राष्ट्रपति से पुरस्कार मिलेगा

गुरुग्राम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। पुरस्कार उन बच्चों के लिए है जिन्होंने बहादुरी, खेलकूद, विज्ञान, और कला में असाधारण उपलब्धियां हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 3 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
चयनित बच्चों को राष्ट्रपति से पुरस्कार मिलेगा

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे शामिल हो सकेंगे। जिनकी आयु 31 जुलाई को 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक हो। वर्ष 2026 के जनवरी माह में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति की ओर पुरस्कृत किया जाएगा। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी अजय कुमार ने बताया कि बाल पुरस्कार में विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा।

पुरस्कारों में एक मेडल समेत प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी। फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी www.awards.gov.inपर देखी जा सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।