RSMSSB Patwari Exam date : RSSB Rajasthan Patwari exam postponed check new exam date RSMSSB Patwari Exam date : स्थगित हुई राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा, 1707 पद बढ़े, आवेदन फिर खुलेंगे, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Patwari Exam date : RSSB Rajasthan Patwari exam postponed check new exam date

RSMSSB Patwari Exam date : स्थगित हुई राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा, 1707 पद बढ़े, आवेदन फिर खुलेंगे

RSMSSB Patwari Exam date : RSSB Rajasthan Patwari exam postponed check new exam date

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
RSMSSB Patwari Exam date : स्थगित हुई राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा, 1707 पद बढ़े, आवेदन फिर खुलेंगे

RSMSSB Patwari Exam date : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने 11 मई 2025 को आयोजित होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2025 रविवार को आयोजित की जाएगी। राज्यभर में कुल 3,727 पदों के लिए यह ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। चयन बोर्ड ने पद बढ़ाने और फिर से आवेदन की विंडो खोलने के फैसले के कारण यह परीक्षा स्थगित की है। आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में 1707 पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके बाद अब प्रदेश में 3 हजार 727 पदों पर पटवारियों की भर्ती की जाएगी। अब एक बार फिर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में 2020 पदों पर पटवारी की भर्ती निकाली गई थी। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया में 22 फरवरी से 23 मार्च तक 6 लाख 43 हजार 639 युवाओं ने आवेदन किया था।

सरकार के आदेश के बाद अब पटवारी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति फिर से जारी की जाएगी। इसमें पदों की संख्या को बढ़ाकर कुल 3727 पदों के लिए एक बार फिर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इसमें नए अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की विंडो खोलने पर ये आवेदन कर सकेंगे

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी।

योग्यता

- सीईटी स्नातक में पास हो।

- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

- साथ ही NIELIT O Level परीक्षा/COPA/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा/कंप्यूटर एप्लिकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:RSMSSB: चतुर्थी श्रेणी भर्ती के 53749 पदों के लिए बंपर 24 लाख से अधिक आवेदन

चयन प्रक्रिया

सीईटी स्नातक पात्रता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न

परीक्षा में प्रश्न पत्र 3 घंटे का और 300 अंकों का होगा। 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की कटौती होगी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |