RSMSSB 4th Grade Vacancy 24 lakh plus application for 53749 posts RSMSSB 4th Grade Vacancy: चतुर्थी श्रेणी भर्ती के 53749 पदों के लिए बंपर 24 लाख से अधिक आवेदन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB 4th Grade Vacancy 24 lakh plus application for 53749 posts

RSMSSB 4th Grade Vacancy: चतुर्थी श्रेणी भर्ती के 53749 पदों के लिए बंपर 24 लाख से अधिक आवेदन

  • RSMSSB 4th Grade Bharti 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए बंपर आवेदन आए हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
RSMSSB 4th Grade Vacancy: चतुर्थी श्रेणी भर्ती के 53749 पदों के लिए बंपर 24 लाख से अधिक आवेदन

RSMSSB 4th Grade Bharti 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए बंपर आवेदन आए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली चतुर्थी श्रेणी परीक्षा के लिए शनिवार रात 12 बजे तक आवेदन जमा हुए। जिसमें 53749 पदों के लिए 24 लाख 76 हजार आवेदन प्राप्त हुए।

दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 23 लाख 65 हजार 130 आवेदन जमा हुए थे। जबकि आखिरी पांच घंटों में 1 लाख 11 हजार 253 उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किए।

कब होनी है परीक्षा- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा का आयोजन 19 से 21 सितंबर के बीच 6 पालियों में किया जाएगा। 21 जनवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में सिपाहियों की बंपर भर्तियां, आवेदन की आखिरी डेट नजदीक

बढ़ सकती हैं परीक्षा की पालियां- इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवार होने से बोर्ड की ओर से इससे कम पालियों में परीक्षा कराना आसान नहीं होगा। जानकारों के अनुसार दो पालियां और बढ़ सकती हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने कहा कि परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रदेश में एग्जाम सेंटर की उपलब्धता के आधार पर एक पारी में 3.20-3.50 लाख अभ्यर्थियों को ही परीक्षा करा सकते हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 6 से 8 पारियों में हो सकती है। अगर 8 पारियों में परीक्षा हुई तो 19, 20, 21 के बाद 22 सितंबर को भी परीक्षा आयोजित होगी। वेबसाइट में कोई समस्या नहीं थी, आखिरी समय तक आवेदन हुए हैं, इसलिए आवेदन की आखिरी तारीख को नहीं बढ़ाया जाएगा।