Bihar Police Constable Bharti: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19000+ पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि पास, पढ़ें डिटेल
- Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार पुलिस में सिपाही के 19 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। जानें वैकेंसी से जुड़ी खास बातें-

Bihar Police Constable Vacancy 2025: केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में भी की जाएंगी। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 25 अप्रैल कर दी गई है। पहले यह तिथि 18 अप्रैल 2025 थी।
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास हो। या
बिहार मदरसा बोर्ड से जारी मौलवी का प्रमाण-पत्र हो। या
बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री/ आचार्य का प्रमाण-पत्र हो।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर होगी।
●अधिकतम आयु सीमा में बिहार के बीसी/ ईबीसी वर्ग को दो वर्ष, महिलाओं को तीन वर्ष और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा।
●लिखित परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और इसके अंक अंतिम मेधा सूची में नहीं जोड़े जाएंगे।
●लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया : आधिकारिक वेबसाइट (csbc.bihar.gov.in) पर लॉगइन करें।
● होम पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से बिहार पुलिस टैब के अंतर्गत दिनांक 11-03-2025 के तहत दिए गए Advt. No. 01/2025: For Selection of Constables in... लिंक पर क्लिक करें।
●नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
●आवेदन करने लिए पिछले पेज पर वापस आएं और दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें। फिर आवेदन पत्र भरकर सब्मिट कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
आवेदन शुल्क: 675 रुपये। बिहार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए 180 रुपये देय होगा।
● शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।