Meritorious Students Honored in Uttarakhand State Examination Ceremony उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर सम्मानित, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsMeritorious Students Honored in Uttarakhand State Examination Ceremony

उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर सम्मानित

र, संवाददाताउत्तराखंड परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की राज्य स्तरीय श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानि

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 3 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर सम्मानित

बागेश्वर, संवाददाता उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की राज्य स्तरीय श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के सम्मान में शनिवार को जिला कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में हाईस्कूल के 27 और इंटरमीडिएट के 6 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित बच्चों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरे जनपद का नाम रोशन हुआ है। भटगांई ने मेधावी विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया, उनकी जिज्ञासाओं भरे प्रश्नों के धैर्यपूर्वक उत्तर दिए और उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की।

बच्चों को प्रेरित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन में कई चुनौतियां आएंगी, जिनसे पार पाने के लिए एक स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने जीवन में तटस्थ भाव, स्ट्रांग विल पावर और दृढ़ता के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सकारात्मक सोच रखते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर कार्य करने की सलाह दी और जीवन में आने वाले परिवर्तनों से न घबराने, बल्कि उन्हें सहर्ष स्वीकार करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी विषयवस्तु को केवल रटने के बजाय उसकी गहराई को समझने पर बल देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने भी सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह समय प्रतिस्पर्धा का है और हमें इस प्रतिस्पर्धा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी शीमा भेतवाल सहित सम्मानित छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और शिक्षकगण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।