Rajasthan Action taken against Bangladeshis living illegally 6 Bangladesh citizens arrested Ajmer राजस्थान में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों पर ऐक्शन, अजमेर में 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Action taken against Bangladeshis living illegally 6 Bangladesh citizens arrested Ajmer

राजस्थान में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों पर ऐक्शन, अजमेर में 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पुलिस की ओर से चलाए गए सत्यापन अभियान में छह बांग्लादेशी नागरिकों का अवैध तरीके से राजस्थान के अजमेर में रहना पाया गया। नागरिकों की ओर से कोई वैध दस्तावेज भी नहीं प्रस्तुत किए गए

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, अजमेरSat, 3 May 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों पर ऐक्शन, अजमेर में 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देश के बाद पुलिस का जोरदार ऐक्शन हुआ है। पुलिस की ओर से अजमेर में चलाए गए सत्यापन अभियान में छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोप है कि यह भी बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से राजस्थान के अजमेर में रह रहे थे। विदित हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरे देशों से इंडिया में अवैध तरीके से रहने वाले नागरिकों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया है।

पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, विदित हो कि राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देशन के बाद पुलिस की ओर से प्रदेशभर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अजमेर में 2,000 से अधिक संदिग्धों को शनिवार को हिरासत में लेकर उनके दस्तावेजों की जांच की गई।

पुलिस की ओर से चलाए गए सत्यापन अभियान में छह बांग्लादेशी नागरिकों का अवैध तरीके से राजस्थान के अजमेर में रहना पाया गया। नागरिकों की ओर से कोई वैध दस्तावेज भी नहीं प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि अवैध रोहिंग्या, बांग्लादेशी नागरिकों और अन्य संदिग्ध लोगों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत सभी पुलिस सर्किल क्षेत्रों में विशेष पुलिस दल गठित किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि जिले के होटलों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, ईंट भट्टों, कारखानों, मलिन बस्तियों, दरगाह क्षेत्र, तारागढ़ पहाड़ी और अन्य क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान दरगाह क्षेत्र से चार बांग्लादेशी नागरिकों और सरवाड़ से दो लोगों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया।