राजस्थान में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों पर ऐक्शन, अजमेर में 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
पुलिस की ओर से चलाए गए सत्यापन अभियान में छह बांग्लादेशी नागरिकों का अवैध तरीके से राजस्थान के अजमेर में रहना पाया गया। नागरिकों की ओर से कोई वैध दस्तावेज भी नहीं प्रस्तुत किए गए

Rajasthan News: राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देश के बाद पुलिस का जोरदार ऐक्शन हुआ है। पुलिस की ओर से अजमेर में चलाए गए सत्यापन अभियान में छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि यह भी बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से राजस्थान के अजमेर में रह रहे थे। विदित हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरे देशों से इंडिया में अवैध तरीके से रहने वाले नागरिकों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया है।
पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, विदित हो कि राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देशन के बाद पुलिस की ओर से प्रदेशभर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अजमेर में 2,000 से अधिक संदिग्धों को शनिवार को हिरासत में लेकर उनके दस्तावेजों की जांच की गई।
पुलिस की ओर से चलाए गए सत्यापन अभियान में छह बांग्लादेशी नागरिकों का अवैध तरीके से राजस्थान के अजमेर में रहना पाया गया। नागरिकों की ओर से कोई वैध दस्तावेज भी नहीं प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि अवैध रोहिंग्या, बांग्लादेशी नागरिकों और अन्य संदिग्ध लोगों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत सभी पुलिस सर्किल क्षेत्रों में विशेष पुलिस दल गठित किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि जिले के होटलों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, ईंट भट्टों, कारखानों, मलिन बस्तियों, दरगाह क्षेत्र, तारागढ़ पहाड़ी और अन्य क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान दरगाह क्षेत्र से चार बांग्लादेशी नागरिकों और सरवाड़ से दो लोगों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया।