ओवरलोड डंपरों से हादसों के विरोध में एसएसपी कार्यालय का घेराव
रुद्रपुर वरिष्ठ संवाददाता ओवरलोड डंपरों के हाइवे में चलने और इसके चलते हो रहे
रुद्रपुर वरिष्ठ संवाददाता ओवरलोड डंपरों के हाइवे में चलने और इसके चलते हो रहे हादसों के विरोध में शनिवार को कांग्रेसियों से एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान ओवरलोडिंग रोकने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी हुई। वहीं पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे लगे। इस दौरान एसएसपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। इस दौरान किच्छा के विधायक ने कहा कि ओवरलोडिंग के चलते आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है।
लगातार ओवरलोडिंग रोकने की मांग करने के बावजूद पुलिस प्रशासन इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों की जान जा रही है, लेकिन ओवरलोडिंग नहीं रुक रही है। जमकर अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने कहा आखिर ऐसा कौन सा दबाव है कि सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाने के बावजूद ओवर लोडिंग पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि आज सांकेतिक प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को चेताया गया है। इसके बाद भी अगर स्थिति नहीं सुधरी तो वह खुद ओवरलोडेड डंपरों के आगे लेटेंगे। उन्होंने कहा कि वह ओवरलोडिंग का मामला विधानसभा सत्र में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अभी शुरू हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।