Young Man Drowns in Ballia Pond Villagers Protest for Alcohol Shop Removal पोखरी में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों का चक्काजाम, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsYoung Man Drowns in Ballia Pond Villagers Protest for Alcohol Shop Removal

पोखरी में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों का चक्काजाम

Balia News - बलिया के मिढ्ढा गांव में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को पोखरी से बाहर निकाला और बलिया-गड़वार मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। वे शराब की दुकान हटाने की मांग कर रहे थे, क्योंकि उनका कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 3 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
पोखरी में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों का चक्काजाम

बलिया, संवाददाता। फेफना थाना क्षेत्र के मिढ्ढा गांव स्थित सोनरी के पोखरी में डूबने से शुक्रवार की दोपहर एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पोखरी से जलकुंभी निकालकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया-गड़वार मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। वे मिड्ढा चट्टी पर से शराब की दुकान हटाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि इसके चलते ही आए दिन घटना-दुर्घटना हो रही है। सूचना पर एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर व एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र के साथ फेफना व सुखपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। फेफना थाना के मिढ्ढा गांव निवासी 23 वर्षीय धनंजय चौहान पुत्र मुन्ना चौहान शुक्रवार की सुबह मजदूरी के लिए उमरगंज गया था। दोपहर करीब एक बजे वह खाना खाने लौटा। बताया जाता है कि गर्मी अधिक लगने पर वह गांव में स्थित पोखरी पर नहाने चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जलकुंभी हटाने के दौरान धनंजय असंतुलित होकर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद जलकुंभी हटाकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। उधर, युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मिड्ढा चट्टी पर से शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर बलिया-गड़वार मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। उनके अनुसार मृतक ने भी संभवत: यहां आने के बाद शराब पी ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।