Palwal District Administration Intensifies Crackdown on Illegal Mining अवैध खनन मुक्त जिला बनाने को कृत संकल्पित : डॉ. हरीश, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPalwal District Administration Intensifies Crackdown on Illegal Mining

अवैध खनन मुक्त जिला बनाने को कृत संकल्पित : डॉ. हरीश

पलवल के उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन अवैध खनन को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार खनन विभाग की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। जिला में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 3 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन मुक्त जिला बनाने को कृत संकल्पित : डॉ. हरीश

पलवल। उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन पलवल जिला में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के साथ-साथ पलवल को पूर्णत: अवैध खनन मुक्त जिला के लिए कृतसंकल्प है, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक केएम. पांडुरंग स्वयं खनन विभाग की हर प्रकार की गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य खनन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को जड़ से खत्म करना है। खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के आदेशानुसार विभागीय टीम पूरी सजगता व मुस्तैदी से अपना दायित्व निभाते हुए हर पहलू पर फोकस कर रही है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रूप से तैनात है। उन्होंने कहा कि जिला में जहां-जहां अवैध खनन की अधिक संभावना है। वहां पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और संबंधित अधिकारी विभागीय स्तर पर निरंतर निगरानी रख रहे है। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।