इटावा में प्रबंधक महासभा का गठन
Etawah-auraiya News - जिले में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक महासभा का गठन किया गया है। सर्वेश पाठक को जिला अध्यक्ष एवं डा सुरेंद्र बहादुर सक्सेना को महामंत्री नियुक्त किया गया। प्रबंधक महासभा के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय...

माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों ने जिले में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक महासभा का गठन किया है। महासभा में सर्वेश पाठक को जिला अध्यक्ष एवं डा सुरेंद्र बहादुर सक्सेना को महामंत्री नियुक्त किया गया है। प्रबंधक महासभा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार से भेंट की। उन्होंने जिले में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं एवं शासन से अपेक्षाओं के बारे में वार्ता की। सर्वेश पाठक ने कहा कि वे प्रबंधकों की सहमति से उनकी समस्याओं का निस्तारण कराएंगे। प्रबंधकों के हित में ही सारे निर्णय लिए जाएंगे। इस मौके पर संरक्षक राधेश्याम शर्मा, अरविंद द्विवेदी उपाध्यक्ष , नितिन मिश्रा मंत्री, अमित सक्सेना जन संपर्क अधिकारी, प्रेमा ठाकुर, बिंदुमती, रामऔतार पांडेय, नरेश चौधरी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।