इटावा में बाथम बने पीएलवी एसोसिएशन प्रदेश कोषाध्यक्ष
Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश पीएलवी एसोसिएशन में लालमन बाथम को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश पीएलवी एसोसिएशन में लालमन बाथम को प्रदेश कोषाध्यक्ष

उत्तर प्रदेश पीएलवी एसोसिएशन में लालमन बाथम को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चालिया और राष्ट्रीय सचिव रामसुंदर दुबे ने यह निर्णय लेते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस क्षेत्र में गांव जौनई में रहने वाले लालमन बाथम काफी समय से पीएलवी- पैरालीगल वॉलंटियर्स के रूप में न्यायिक सेवा से जुड़े हैं जो समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी सहायता पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पीएलवी आदेश श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, अश्वनी त्रिपाठी, ऋषभ पाठक, कुमारी नीरज, संतोष त्रिवेदी, चितरंजन श्रीवास्तव, सूर्यकांत, ऋषि, अवनीश, मोहन ने शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।