बांसी बस्ती हाईवे पर बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल
Siddhart-nagar News - बांसी बस्ती हाईवे पर बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायलबांसी बस्ती हाईवे पर बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायलबांसी बस्ती हाईवे पर बोल

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शिवनगर डिंडई थाना क्षेत्र के असनार गांव के दक्षिण बांसी-बस्ती हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही बेलोरो व बाइक की टक्कर हो गई। बाइक पर सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट आई। शुक्रवार को असनहरा निवासी 32 वर्षीय राहुल पुत्र बरफी व 17 वर्षीय सनोज पुत्र रामचन्दर खेसरहा थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव से कुर्थिया-करही नहर की पटरी पर बने पिच रोड से करही की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बेलोरो से नहर की क्रासिंग के पास बाइक से टक्कर हो गई। दोनों के बाएं पैर में गंभीर चोटें आई है। बोलेरों से ठोकर के बाद बाइक दूर जाकर गिरी।
एक घायल को बेलोरो में सवार लोगों ने तिलौली अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रुप से दूसरे घायल को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी ले जाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची शिवनगर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगों से जानकारी ली। थाना प्रभारी शशांक कुमार सिह ने कहा है कि कोई तहरीर नहीं मिली है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।