Bundelkhand State Demand Journey Led by Raja Bundela Begins गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा का राठ कस्बे से हुआ शुभारंभ, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsBundelkhand State Demand Journey Led by Raja Bundela Begins

गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा का राठ कस्बे से हुआ शुभारंभ

Hamirpur News - 0 स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि से हुई यात्रा की शुरुआत 0 अलग बुंदेलखंड राज्य के लिए राजा बुंदेला की मुहिम फोटो नंबर-12- बुन्देलखण्ड अलग राज्य निर्माण को

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 3 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा का राठ कस्बे से हुआ शुभारंभ

राठ, संवाददाता। पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाये जाने को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में गांव-गांव, पांव पांव यात्रा शुक्रवार से स्वामी ब्रह्मानंद समाधि स्थल से शुरू हुई। 14 दिवसीय यात्रा हमीरपुर, महोबा के कई गांव से होकर 15 मई को महोबा में समाप्त होगी। पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मुहिम राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही है। तीसरे चरण की यात्रा शुक्रवार को स्वामी ब्रह्मानंद समाधि स्थल से शुरू हुई। जिसमें चित्रगुप्त इंटर कालेज के छात्रों ने रैली निकालकर बुंदेलखंड राज्य अलग निर्माण की मांग की। चित्रगुप्त इंटर कालेज में आयोजित वार्ता में उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अलग राज्य की लड़ाई जब तक पूरी नहीं होती तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।

बुंदेलखंड राज्य अलग निर्माण से यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। जंगल, जमीन, नदियां और पहाड़ अवैध कटान से मुक्त हो जाएंगे और युवाओं के रोजगार के द्वार खुल जाएंगे। यहां के लोगों को लाभ होगा। 18 दलों को साथ लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा की प्रथम चरण की यात्रा 24 अक्टूबर को झांसी, दूसरे चरण की यात्रा जालौन में 26 दिसंबर से आरंभ हुई थी और चौथे चरण की यात्रा बांदा चित्रकूट से आरंभ की जाएगी। शुक्रवार को तीसरे चरण की यात्रा स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि स्थल से शुरू हुई। जो मुस्करा, निवादा, हमीरपुर, भरुआ सुमेरपुर, मौदहा, खन्ना, चरखारी, पनवाड़ी, कुलपहाड़, श्रीनगर होते हुए 15 मई को महोबा पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। इस दौरान रामपाल, चंदू राजपूत, सुरेंद्र पाल, विनोद पुरवार, अक्षय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।