उत्कृष्ट मेधावियों का हुआ सम्मान
Balia News - गड़वार के बाबा परमहंस स्मारक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया...

गड़वार। बाबा परमहंस स्मारक इंटर कॉलेज बड़सरी, बुढ़ऊ में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित कर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मधावियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में हाईस्कूल के अनुराग मौर्य, अंशु मौर्य व शिवानी वर्मा तथा इंटरमीडिएट में सपना वर्मा, श्वेता यादव व हिमांशु भारती विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबन्धक अरविन्द कुमार सिंह, प्रधानाचार्य जय प्रकाश यादव, प्रेमचन्द यादव, शिवजी,सत्य नारायण, राजेश कुमार, रंजन यादव, चमन सिंह, पंकज, विशाल, समीर, आयुष, आकांक्षा, गरिमा, सरिता, सीमा, शिल्पी, रागिनी यादव आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।