ITBP Soldier Seeks Justice After Assault Over Loan Recovery in Burha Sumerpur आईटीबीपी जवान ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsITBP Soldier Seeks Justice After Assault Over Loan Recovery in Burha Sumerpur

आईटीबीपी जवान ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

Hamirpur News - भरुआ सुमेरपुर में, आईटीबीपी जवान शैलेंद्र यादव ने गांव में उधार दिए गए रुपए मांगने पर हुए विवाद के बाद पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। आशीष यादव ने शैलेंद्र के साथ मारपीट की, जो सीसीटीवी में कैद...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 3 May 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
आईटीबीपी जवान ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

भरुआ सुमेरपुर। अवकाश पर गांव आए आईटीबीपी जवान के द्वारा उधार दिए गए रुपए मांगने के बाद हुए विवाद में जवान के साथ हुई मारपीट का मुकदमा दर्ज न होने पर जवान ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। मिहुंना गांव निवासी शैलेंद्र यादव आईटीबीपी में तैनात हैं। मौजूदा समय पर यह अवकाश से गांव आया हुआ है। इसने गांव निवासी आशीष यादव को दस हजार रुपए उधार दे रखे थे। रुपए वापस मांगने पर आशीष खफा हो गया और 30 अप्रैल को देर रात शैलेंद्र के दरवाजे में पहुंच गया और जमकर गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जवान ने एक मई को पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर टरका दिया था। शुक्रवार को पीड़ित जवान ने एसपी को शिकायत सौंपकर आपबीती बताकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।