विधायक ने इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण
Hamirpur News - 0 ग्राम प्रधान टीहर ने विधायक को सौंपा तीन सूत्री ज्ञापनमुस्करा, संवाददाता। टीहर गांव में नागा स्वामी स्थान पर विधायक ने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित इ

मुस्करा, संवाददाता। टीहर गांव में नागा स्वामी स्थान पर विधायक ने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग का लोकार्पण किया। ग्राम प्रधान ने तीन सूत्र ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की। शुक्रवार को मुस्करा विकासक्षेत्र के टीहर गाँव में विधायक मनीषा अनुरागी और ग्राम प्रधान रामकुमार शुक्ला ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण और आरती की। इसके बाद ग्राम प्रधान ने 15वें वित्त और 14वें वित्त से मंदिर परिसर में निर्माण कराई गई इंटरलॉकिंग का लोकार्पण विधायक मनीषा अनुरागी ने किया। ग्राम प्रधान रामकुमार शुक्ला ने गांव में श्मशान घाट निर्माण कराए जाने, टीहर बाईपास खेड़ापति रोड निर्माण के लिए तीन सूत्री मांग पत्र विधायक को दिया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख वीर नारायण दादी, मदन मोहन राजपूत, मंडल अध्यक्ष शक्ति चौरसिया सहित कई भाजपा नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।