नहर में नहाने गया किशोर लापता
बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 में 12 साल का शिवम अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ आगरा नहर में नहाने गया। नहाते समय वह डूब गया। उसके छोटे भाई ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस की खोजबीन के बावजूद शिवम का कोई...

बल्लभगढ़। सेक्टर-3 से 12 साल का एक किशोर बुधवार को अपने छोटे भाई और अन्य दोस्तों के साथ आगरा नहर में नहाने गए। जहां किशोर पानी में डूब गया। जिसकी जानकारी उसके छोटे भाई ने पुलिस को दी। पुलिस का दावा है कि उसे हर तरह से खोज लिया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। सेक्टर-3 की विधवा बिंदू देवी ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी है। उसका बड़ा बेटा शिवम जो कक्षा पांच में पढ़ता था। वह बुधवार को दो बजे स्कूल से आने के बाद वह घर से निकल गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
इधर, पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में जब शिवम के भाई से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसका भाई नहर में गिर गया। जिसका कुछ पता नहीं चला। जिसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।