NEET UG 2025 Exam Preparations Underway in Madhubani with Strict Security Measures चार को छह केंद्रों पर कड़ी निगरानी में होगी नीट यूजी की परीक्षा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNEET UG 2025 Exam Preparations Underway in Madhubani with Strict Security Measures

चार को छह केंद्रों पर कड़ी निगरानी में होगी नीट यूजी की परीक्षा

मधुबनी में चार मई को नीट यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए छह केंद्रों पर लगभग 2000 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसमें CCTV...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 3 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
चार को छह केंद्रों पर कड़ी निगरानी में होगी नीट यूजी की परीक्षा

मधुबनी। जिले में चार मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। परीक्षा छह केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें लगभग 2000 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसे लेकर शुक्रवार को प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक और संबंधित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। प्रशासन ने परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी, साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

परीक्षा केंद्रों के आसपास भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी प्रकार की अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन छह परीक्षा केंद्रों में मनमोहन प्लस टू हाईस्कूल, आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, वाटसन प्लस टू स्कूल, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय और श्रीकामेश्वर प्लस टू हाईस्कूल शामिल हैं। डीएम ने विद्युत विभाग को सभी केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।