Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Traffic Jam on Parabatti to Amar Pur Road Causes Commute Issues
भागलपुर: अमरपुर मोड़ पर सुबह दस बजे ही लगा भीषण जाम
भागलपुर में शनिवार सुबह दस बजे परबत्ती से अमर पुर जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लग गया। 40 मिनट तक जाम रहा, जिससे कामकाजी लोगों को दफ्तर पहुँचने में कठिनाई हुई। यातायात पुलिस की अनुपस्थिति और टोटो चालकों...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 11:43 AM

भागलपुर। परबत्ती से अमर पुर जाने वाली सड़क मार्ग पर शनिवार की सुबह से दस बजे ही भीषण जाम लग गया है। 40 मिनट से अधिक समय तक जाम लगा रहा। इस जगह पर जाम अक्सर लगता है। सुबह के समय ही जाम लगने के कारण कामकाजी लोगों को दफ्तर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस चौक पर एक भी यातायात के जवान की तैनाती नहीं रहने के कारण दिन से लेकर रात तक कई बार जाम लगता है। टोटो चालकों की मनमानी पर लगाम नहीं लगाने का नतीजा है कि शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में जाम लग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।