groom epileptic seizure during garland ceremony bride refused wedding chaos in marriage in Simadhi Bihar वरमाला में दूल्हे को आयी मिर्गी, दुल्हन ने रोक दी शादी; बारात में इस बात पर गदर मच गया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsgroom epileptic seizure during garland ceremony bride refused wedding chaos in marriage in Simadhi Bihar

वरमाला में दूल्हे को आयी मिर्गी, दुल्हन ने रोक दी शादी; बारात में इस बात पर गदर मच गया

बिहार के सीताढ़ी में वरमाला के दौरान दूूल्हे को मिर्गी आने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। खर्च के 9 लाख की मांग करते हुए लड़की वालों ने बाराती और गाड़ियों को बंधक बना लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सुरसंड, एक संवाददाताSat, 3 May 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
वरमाला में दूल्हे को आयी मिर्गी, दुल्हन ने रोक दी शादी; बारात में इस बात पर गदर मच गया

वरमाला के दौरान दूल्हा को मिर्गी का दौरा पड़ते देख लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। वर और वधु पक्ष के काफी जद्दोजहद के बाद अंततः बारात व दूल्हा बिना दुल्हन के ही वापस लौट गये। लेकिन रुपये वापसी तक बारात आई गाड़ियों को बंधक बना लिया गया। मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के करड़वाना पंचायत के पिपराढ़ी गांव की है। वधू पक्ष ने वर पक्ष पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाते हुए शादी में खर्च 9 लाख रुपए की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में पिपराढ़ी गांव के वार्ड संख्या 11 में पुपरी थाना क्षेत्र के सूर्यपट्टी गांव से बारात आयी। दोनों परिवार में हर्षोल्लास का माहौल था। विवाह के दिन नियत समय पर बैंड-बाजा के साथ बारात पिपराढ़ी गांव पहुंची। वधु पक्ष ने बाराती का जबरदस्त स्वागत किया। बारातियों को नाश्ता कराने के बाद वरमाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वरमाला के समय ही दूल्हे को मिर्गी का दौरा आया और वह बेहोश हो गया। दूल्हा के बेहोश होते ही वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

ये भी पढ़ें:साले को पकड़ा, जीजा को लॉक-अप में बंद कर थूर दिया; SSP से रिपोर्ट तलब

बाराती बने बधक

लगभग आधा घंटे के बाद दूल्हे को होश आया। दूल्हा को दौरा पड़ते देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। लड़की द्वारा विवाह न करने के फैसले पर अडिग देखकर उसके परिजनों ने दहेज के रुप में दिये गये राशि व सामान की वापसी के लिये दूल्हा व बाराती को बंधक बनाते हुए बारात में आयी स्कोर्पियो, कार व पिकअप को घेर लिया। बारातियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बावजूद वधु पक्ष अपने निर्णय पर कायम रहा।

ये भी पढ़ें:बिहार में बदमाशों का खूनी खेल, झगड़ा छुड़ाने गई महिला नेता के सिर में मारी गोली

बाराती बने बधक

लगभग आधा घंटे के बाद दूल्हे को होश आया। दूल्हा को दौरा पड़ते देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। लड़की द्वारा विवाह न करने के फैसले पर अडिग देखकर उसके परिजनों ने दहेज के रुप में दिये गये राशि व सामान की वापसी के लिये दूल्हा व बाराती को बंधक बनाते हुए बारात में आयी स्कोर्पियो, कार व पिकअप को घेर लिया। बारातियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बावजूद वधु पक्ष अपने निर्णय पर कायम रहा।

|#+|

नौ लाख लौटाने की मांग

अगली सुबह जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में हुयी पंचायत में दुल्हन के पिता ने तिलक में दिये गये छह लाख रुपये नकद सहित अन्य मद में खर्च हुए लगभग नौ लाख रुपये वापस करने की मांग रखी। पंचायत में मौजूद पंचों ने वधु पक्ष को वर पक्ष से पांच लाख पैंसठ हजार रुपये वापस दिलाने की बात तय कर दिया। तय की गयी राशि तत्काल नहीं रहने पर पंचायत में वर पक्ष से बांड पेपर बनवाया गया। उसके बाद ही वधु पक्ष ने दूल्हा सहित सभी बराती को वहां से अपने गांव सूर्यपट्टी लौटने दिया। लेकिन पंचायत में तय हुई राशि मिलने तक वधु पक्ष ने बाराती में आये उक्त सभी गाड़ियों को बंधक में रखने की बात कही।

मिर्गी की बात छिपाई थी

दुल्हन के भाई ने बताया कि वर पक्ष के लोगों ने एक मई को मजदूर दिवस पर बैंक बंद रहने के कारण शुक्रवार को तय राशि देने की बात कही है। राशि मिलते ही बंधक बनाकर रखी गयी सभी गाड़ियों को मुक्त कर दिया जायेगा। भाई ने बताया कि लड़के वालों ने मिर्गी को लेकर सच्चाई छिपाई थी।