करंट लगने से हुई थी किसान की मौत
Basti News - बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र में गन्ने की फसल की रखवाली करने गए किसान की मौत

बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र में गन्ने की फसल की रखवाली करने गए किसान की मौत करंट लगने से हुई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। चिलवनिया निवासी किसान हरिश्चंद्र यादव (46) सिकंदरपुर निमंत्रण करने गए थे। घर वापस आने के बाद रात करीब दो बजे मलदहवा सिवान में करमातर तिराहा के पास छुट्टा पशुओं से गन्ने की खेत की रखवाली करने गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले है हरिश्चंद्र गन्ने के खेत की सिंचाई किए थे। तार खेत में फैला हुआ था। अचानक तार की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह लगभग सात बजे शौच के लिए गए ग्रामीणों को हुई।
उन्होंने हरिश्चंद्र का शव गन्ने के खेत में पड़ा देखा तो शोर मचाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।