Vodafone idea to amend shareholders pact to let promoters keep control check detail ₹7 के शेयर वाली कंपनी के प्रमोटर्स को मिला बड़ा अधिकार, बोर्ड ने दी मंजूरी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone idea to amend shareholders pact to let promoters keep control check detail

₹7 के शेयर वाली कंपनी के प्रमोटर्स को मिला बड़ा अधिकार, बोर्ड ने दी मंजूरी

वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रमोटर आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह को एक बड़ी मंजूरी दी है। प्रमोटर्स को कंपनी में कामकाज और प्रबंधन संबंधी अधिकार बनाए रखने के लिए शेयरधारकों के समझौते में संशोधन को मंजूरी दी गई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
₹7 के शेयर वाली कंपनी के प्रमोटर्स को मिला बड़ा अधिकार, बोर्ड ने दी मंजूरी

Vodafone Idea news: टेलीकॉम सेक्टर कंपनी- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रमोटर आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह को एक बड़ी मंजूरी दी है। दरअसल, प्रमोटर्स को कंपनी में कामकाज और प्रबंधन संबंधी अधिकार बनाए रखने के लिए शेयरधारकों के समझौते में संशोधन को मंजूरी दी गई है। इस संशोधन के अनुसार कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 48.99 प्रतिशत होने के बावजूद वर्तमान प्रवर्तकों के पास प्रबंधन संबंधी अधिकार बने रहेंगे। बता दें कि वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत 7 रुपये के स्तर पर है।

तीन जून को बुलाई गई है बैठक

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी इस संबंध में शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए तीन जून को एक असाधारण आम बैठक बुलाएगी। इसमें बताया गया, ''निदेशक मंडल ने बैठक में अन्य बातों के साथ ही शेयरधारकों के समझौते के कुछ खंडों को संशोधित करने को मंजूरी दी, ताकि 'योग्यता सीमा' को 13 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक संशोधित किया जा सके और, इसके लिए, भारत सरकार को मूल रूप से जारी किए गए इक्विटी शेयरों को उदासीन रखा जा सके।''

सरकार की कितनी हिस्सेदारी

वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 22.6 प्रतिशत से बढ़कर 48.99 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही आदित्य बिड़ला समूह की कंपनियों और वोडाफोन समूह की कंपनियों की हिस्सेदारी क्रमशः 9.5 प्रतिशत और 16.07 प्रतिशत रह गई है। हाल ही में नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया ने कर्ज में डूबी इस कंपनी में करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी शुक्रवार को खुले बाजार में 786 करोड़ रुपये में बेच दी। नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया ने 102.70 करोड़ शेयर बेचे, जो वोडाफोन आइडिया में 0.95 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

शेयर की कितनी है कीमत

वोडाफोन आइडिया के शेयर की बात करें तो 7.06 रुपये पर है। बीते शुक्रवार को शेयर 0.84% टूटकर बंद हो गया। शेयर के 52 हफ्ते का लो 6.60 रुपये है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 19.15 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।