42 पैसे के शेयर वाली कंपनी का बड़ा ऐलान, अब सोमवार की ट्रेडिंग में होगी हलचल?
Standard Capital Markets share: इस पेनी शेयर में करीब 9 फीसदी गिरावट आई और अब कीमत 50 पैसे से भी कम है। हालांकि, सोमवार को एक बार फिर शेयर पर निवेशकों की नजर रहने वाली है।

Standard Capital Markets share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच कुछ पेनी शेयर बुरी तरह क्रैश हो गए। ऐसा ही एक शेयर- स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स है। इस पेनी शेयर में करीब 9 फीसदी गिरावट आई और अब कीमत 50 पैसे से भी कम है। हालांकि, सोमवार को एक बार फिर शेयर पर निवेशकों की नजर रहने वाली है। आइए समझ लेते हैं क्यों।
कंपनी का बड़ा ऐलान
दरअसल, स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने शुक्रवार, 2 मई को घोषणा की कि वह निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके ₹50 करोड़ जुटाएगी। इस स्मॉल-कैप गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) ने 1,00,000 रुपये के अंकित मूल्य वाले 5,000 अनरेटेड, नॉन-लिस्टेड, सिक्योर एनसीडी के आवंटन पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। प्रत्येक का इश्यू प्राइस 1,00,000 रुपये है, जो निजी प्लेसमेंट के आधार पर कुल मिलाकर ₹50 करोड़ बन जाता है।
शेयर का परफॉर्मेंस
शुक्रवार को स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर बीएसई पर 8.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 0.42 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। पांच दिनों में इस पेनी शेयर में 11 प्रतिशत, एक महीने में 23 प्रतिशत, साल-दर-साल 58 प्रतिशत और एक साल में 78 प्रतिशत की गिरावट आई है। वर्तमान में इस एनबीएफसी का बाजार पूंजीकरण ₹72.66 करोड़ है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 13.80 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी की 86.20 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में राम गोपाल जिंदल, गौरव जिंदल, मनोहर लाल अरोड़ा शामिल हैं।
शुक्रवार को बाजार का हाल
बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी थी। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स काफी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 259.75 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80,501.99 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 935.69 अंक उछलकर 81,177.93 पर पहुंच गया था लेकिन बाद में मुनाफावसूली हावी होने से बढ़त काफी कम हो गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी कारोबार के अंत में 12.50 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 पर बंद हुआ।