Madhubani Meeting Strengthens Freedom Fighters Legacy and Combats Terrorism उत्तराधिकारी संगठन को सशक्त बनाने का निर्णय, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Meeting Strengthens Freedom Fighters Legacy and Combats Terrorism

उत्तराधिकारी संगठन को सशक्त बनाने का निर्णय

मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक हुई। इसमें संगठन को मजबूत बनाने और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सक्रिय रूप से जोड़ने के लिए निर्णय लिए गए। सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराधिकारी संगठन को सशक्त बनाने का निर्णय

मधुबनी, निज संवाददाता । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन-परिवार समिति की शनिवार को बैठक हुई। इसमें संगठन को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान की जाए तथा इसके उद्देश्यों और कार्यों की जानकारी स्वतंत्रता सेनानियों के सभी परिवारों तक पहुंचाई जाए। बैठक में व्यापक विमर्श के बाद यह तय किया गया कि संगठन से जुड़े सभी परिवारों और उनके उत्तराधिकारियों से संपर्क कर उन्हें संगठन के साथ सक्रिय रूप से जोड़ा जाए। इस कार्य की जिम्मेदारी संयोजक संजीव कुमार मिश्रा को सौंपी गई, जिन्हें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि वे संयोजन समिति के रूप में काम करेंगे और संगठन के पदाधिकारियों का मनोनयन शीघ्र ही पूरा किया जाएगा, ताकि संगठनात्मक कार्यों को गति मिल सके। इस मौके पर देश विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद के खिलाफ संगठन की सख्त रुख की पुष्टि भी की गई। विशेष रूप से हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बैठक में घोर निंदा की गई। उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया कि संगठन की ओर से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा जिसमें देश के प्रति संगठन का पूर्ण समर्थन और समर्पण की भावना अभिव्यक्त की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी और अस्मिता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और उनके उत्तराधिकारी भी देश के लिए सदैव तत्पर हैं। बैठक की अध्यक्षता संयोजक संजीव कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान उदय नाथ झा, उमेश प्रसाद, राजकुमार यादव, शंकर सिंह, कुमार अवधेश, गणेश प्रसाद मंडल, वैद्यनाथ ठाकुर, विनोद लाल कर्ण और अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।