Bihar Development New Office Building for Benipatti Municipality Announced बेनीपट्टी नपं कार्यालय का होगा अपना भवन : मंत्री, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Development New Office Building for Benipatti Municipality Announced

बेनीपट्टी नपं कार्यालय का होगा अपना भवन : मंत्री

बेनीपट्टी नगर पंचायत का नया कार्यालय भवन बनाया जाएगा। मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर जमीन उपलब्ध कराने में कोई लापरवाही हुई, तो कार्रवाई की जाएगी। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
बेनीपट्टी नपं कार्यालय का होगा अपना भवन : मंत्री

बेनीपट्टी,निप्र। बेनीपट्टी नगर पंचायत का अपना कार्यालय भवन होगा। इसके लिए पहल किया जाएगा। साथ ही सम्राट भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होने कहा कि जमीन उपलब्ध कराने में जिस स्तर से भी लापरवाही बरती जाएगी उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में बिहार से लेकर पूरे देश में चहुंओर विकास हो रहा है। इसमें जो भी बाधा डालने का काम करेंगे वे हवालात के अंदर होंगे। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को उच्चैठ स्थित पंचायत भवन के सभागार में कही।

वे परिवार के साथ उच्चैठ भगवती की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। भापजा के जिला प्रवक्ता गिरिधारी झा एवं नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मंजू देवी, उप मुख्यपार्षद दीपशिखा कुमारी, ईओ गौतम आनंद सहित अन्य ने उनका फूल माला एवं पाग डोपटा से सम्मानित किया। मौके पर वार्ड पार्षद संजू झा, योगेंद्र यादव, कार्तिक झा मुख्य पार्षद पति रूपण साह, उपमुख्य पार्षद पति लक्ष्मी नारायण मुखिया, रघुनाथ महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।