Illegal Scrap Warehouse Fire in Meghchhappar Short Circuit Blamed स्क्रैप के गोदाम में लगी आग, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsIllegal Scrap Warehouse Fire in Meghchhappar Short Circuit Blamed

स्क्रैप के गोदाम में लगी आग

Saharanpur News - गांव मेघछप्पर में अवैध स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान काफी नुकसान हुआ। गोदाम में कोई लाइसेंस नहीं था और आग से निपटने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 4 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
स्क्रैप के गोदाम में लगी आग

गांव मेघछप्पर में अवैध रूप से चल रहे स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से शार्ट सर्किट सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, स्क्रैप का गोदाम गुलबहार निवासी नदीम कॉलोनी का है, जो अवैध रूप से चलाया जा रहा है। गोदाम का न तो लाइसेंस था और न ही कोई आग से निपटने के इंतजाम मिले। पता लगने पर उप निरीक्षक यमुना प्रसाद पहुंचे और दमकल विभाग को जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक काफी नुकसान हो चुका था। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ मिले।

इससे आसपास रहने वाले लोगों की जान जा सकती थी। समय रहते पर आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने गुलबहार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।