किसानों के ट्रैक्टर से बैटरी व नलकूप के बिजली उपकरण चोरी
Saharanpur News - गांव नूनाबडी में चोरों ने एक किसान के ट्रैक्टर की बैटरी और सादपुरा में तीन किसानों के नलकूप से हजारों रुपये के बिजली उपकरण चुरा लिए। पीड़ित किसानों ने पुलिस में तहरीर दी है। चोरी की इन घटनाओं से गांव...

गांव नूनाबडी में बीती रात चोर एक किसान के ट्रैक्टर की बैटरी व सादपुरा में तीन किसानों के नलकूप से हजारों रुपये के बिजली उपकरण चोरी कर ले गए। गांव नूनाबडी निवासी किसान तरीकत पुत्र मुनफैत के चालक बीती रात इसके घेर में ट्रैक्टर खडा करके घर चला गया। सुबह देखा तो ट्रैक्टर से बैटरी गायब थी। पीड़ित किसान ने घटना की थाने पर तहरीर दी है। उधर चोर गांव सादपुरा के जंगल में किसान राकेश पुत्र बाबूराम, विनोद पुत्र सुचेत व अमित पुत्र बिजेंद्र के नलकूपों से हजारों रुपए के बिजली उपकरण चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने घटना की तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
एक ही रात में चोरी की चार घटना होने से ग्रामीणों में रोष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।