Matric Compartmental Exams Conducted Peacefully in Motihari मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा: प्रथम पाली में 416 व दूसरी पाली में 453 परीक्षार्थी थे उपस्थित, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMatric Compartmental Exams Conducted Peacefully in Motihari

मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा: प्रथम पाली में 416 व दूसरी पाली में 453 परीक्षार्थी थे उपस्थित

मोतिहारी में मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में हुई, जिसमें पहले पाली में 416 और दूसरे पाली में 453 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। विज्ञान की परीक्षा कठिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 4 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा: प्रथम पाली में 416  व दूसरी पाली में 453 परीक्षार्थी थे उपस्थित

मोतिहारी,नप्रि। मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा शनिवार को दूसरे दिन शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक संचालित हुई। दूसरे दिन प्रथम पाली में वज्ञिान व द्वितीय पाली में सामाजिक विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। प्रथम पाली में 416 व दूसरी पाली में 453परीक्षार्थी थे परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में पांच केंद्र बनाये गये हैं। जहां प्रथम पाली में कुल 416 परीक्षार्थी उपस्थित व 123 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 453 उपस्थित व 118 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में 105 व दूसरी पाली में 111, जिला स्कूल में प्रथम पाली में 91 व दूसरी पाली में 108, मंगल सेमिनरी में प्रथम पाली में 137 व दूसरी पाली में 137, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में प्रथम पाली में 41 व दूसरी पाली में 50 व गौरीशंकर मध्य वद्यिालय में प्रथम पाली में 42 व दूसरी पाली में 47 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

वज्ञिान के प्रश्न थे मुश्किल जबकि सामाजिक वज्ञिान के प्रश्न थे आसान: प्रथम पाली में वज्ञिान की परीक्षा थी। शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक लालबाबू साह ने बताया कि 80 अंक की परीक्षा हुई। जिसमें 40 अंक के वस्तुनष्ठि प्रश्नों के जवाब देने थे। जबकि शेष 40 अंक में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव वज्ञिान से लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर मिला जुला भाव था। परीक्षार्थी अजीत कुमार, मनोज कुमार, सलोनी, रागिनी ने बताया कि वज्ञिान के कुछ प्रश्न कठिन थे। जिनका जवाब देने में परेशानी हुई। वहीं, राजीव व अनमोल ने बताया कि सामाजिक वज्ञिान के प्रश्न आसान थे। परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह जांच के बाद मिला प्रवेश कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मज्ट्रिरेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति गयी। परीक्षा केंद्रों पर पूरी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।