Devotees Gather in Large Numbers at Maa Kalika Temple for Worship and Ceremonies इटावा में मां कालिका के दरबार में हाजिरी लगाने उमड़े भक्त, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsDevotees Gather in Large Numbers at Maa Kalika Temple for Worship and Ceremonies

इटावा में मां कालिका के दरबार में हाजिरी लगाने उमड़े भक्त

Etawah-auraiya News - शनिवार को माता कालिका के दरबार में कई भक्तों ने पूजा अर्चना की और झंडे चढ़ाए। परिवारों ने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए। लखना बकेवर मार्ग पर दिन भर जाम की स्थिति रही, जबकि भक्तों का आना जारी रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 4 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में मां कालिका के दरबार में हाजिरी लगाने उमड़े भक्त

माता कालिका के दरबार में शनिवार को काफी संख्या में देवी भक्तों ने हाजिरी लगाकर पूजा अर्चना करके साथ झंडे चढ़ाए। तो कई भक्त परिवारों ने बच्चों के मुंडन संस्कार के साथ पूजा अर्चना की। इससे सारा दिन लखना बकेवर मार्ग पर जाम के हालात नजर आए। लखना नगर में मां कालिका देवी मंदिर पर सुबह से ही देवी भक्तों का आना प्रारंभ हो गया जो कि पूरे दिन चलता रहा। कानपुर, कानपुर देहात, मैनपुरी, औरैया, फिरोजाबद सहित कई जिलों व आसपास के क्षेत्र के भक्तों ने पूजा पाठ करने के साथ नवविवाहित जोडों की पूजा की व बच्चों के मुंडन संस्कार कराए।

काफी भक्तों द्वारा झंडा चढ़ाने का सिलसिला पूरे दिन चला, भक्तों की भारी भीड़ होने से दिन भर लखना बकेवर मार्ग पर वाहनों का जाम लगा रहा। यातायात संचालित कराने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी व लखना चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह चौधरी फोर्स के साथ कड़ी कवायद करते रहे। मंदिर परिसर में देवी भक्तों को चोर उचक्कों से सावधान रहने की अपील की जाती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।