modi gov pm surya ghar muft bijli yojana loan and subsidy on solar rooftop check detail 6.75% ब्याज पर ₹2 लाख लोन, मुफ्त बिजली.. बड़े काम की मोदी सरकार की ये स्कीम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़modi gov pm surya ghar muft bijli yojana loan and subsidy on solar rooftop check detail

6.75% ब्याज पर ₹2 लाख लोन, मुफ्त बिजली.. बड़े काम की मोदी सरकार की ये स्कीम

योजना के तहत 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लोन दे रहे हैं। लाभार्थियों को 6.75% की रियायती ब्याज दर पर 2 लाख रुपये तक लोन मिलता है। यह लोन बिना किसी जमानत के दिया जाता है। इससे रूफटॉप सौर इंस्टॉलेशन आसान होता है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
6.75% ब्याज पर ₹2 लाख लोन, मुफ्त बिजली.. बड़े काम की मोदी सरकार की ये स्कीम

PM Surya Ghar: बीते साल नरेंद्र मोदी सरकार ने पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार सोलर इंस्टॉलेशन पर 60% तक सब्सिडी देती है। स्कीम के तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलती है। आइए योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

योजना के बारे में

योजना के तहत 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लोन दे रहे हैं। लाभार्थियों को 6.75% की रियायती ब्याज दर पर 2 लाख रुपये तक लोन मिलता है। यह लोन बिना किसी जमानत के दिया जाता है। इससे रूफटॉप सौर इंस्टॉलेशन आसान होता है। ऋण आवेदन प्रक्रिया भी पूरी तरह से स्वचालित और ऑनलाइन है। लाभार्थियों को 3 किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए ₹78000 तक की सब्सिडी मिलती है, जिससे इंस्टॉलेशन लागत काफी कम हो जाती है।

अप्लाई करने का क्या है तरीका

इच्छुक घर राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां वे छत पर सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए उपयुक्त विक्रेता का चयन भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए पर्सनल डिटेल जरूरी होगा। वहीं, कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करना अनिवार्य है। इसके अगले स्टेप में रूफटॉप सोलर के लिए अप्लाई करना होगा। यह ऑनलाइन आवेदन होगा।

डिस्कॉम के अप्रूवल का इंतजार

आवेदन के बाद डिस्कॉम के अप्रूवल का इंतजार करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉलेशन होने के बाद प्लांट डिटेल सब्मिट करना होगा और नेट मीटर के लिए अप्लाई जरूरी होगा। नेट मीटर इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की जांच के बाद पोर्टल से कमिशनिंग सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। इसके अगले स्टेप में बैंक डिटेल और कैंसल चेक सब्मिट करना होगा। इस प्रक्रिया के 30 दिन में सब्सिडी बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।