aap leader Saurabh Bharadwaj changes his x handle profile picture demands to take pok india Pakistan tensions भारत-पाक टेंशन के बीच इस AAP नेता ने बदली प्रोफाइल फोटो,कर दी खास डिमांड, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsaap leader Saurabh Bharadwaj changes his x handle profile picture demands to take pok india Pakistan tensions

भारत-पाक टेंशन के बीच इस AAP नेता ने बदली प्रोफाइल फोटो,कर दी खास डिमांड

26 बेगुनाहों की जान लेने वाले आतंकी और उन्हें हुक्म देने वाले आकाओं पर मोदी सरकार ऐक्शन लेगी। पीएम मोदी की पिछली मैराथन मीटिंगों से तो यही लग रहा है। इसमें लोगों की एक डिमांड पाकिस्तान के कब्जे से कश्मीर का वो हिस्सा भी लेना है जिसे हम पीओके भी कहते हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीFri, 2 May 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक टेंशन के बीच इस AAP नेता ने बदली प्रोफाइल फोटो,कर दी खास डिमांड

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं। 26 बेगुनाहों की जान लेने वाले आतंकी और उन्हें हुक्म देने वाले आकाओं पर मोदी सरकार ऐक्शन लेगी। पीएम मोदी की पिछली मैराथन मीटिंगों से तो यही लग रहा है। इसमें लोगों की एक डिमांड पाकिस्तान के कब्जे से कश्मीर का वो हिस्सा भी लेना है जिसे हम पीओके भी कहते हैं। ऐसी ही मिलती-जुलती डिमांड अब आम आदमी पार्टी के नेता ने भी कर दी है। दिल्ली के पार्टी संयोजक और पूर्व मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज ने भारत सरकार से इसी पीओके को वापस लेने की डिमांड की है।

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दरअसल अपने आधिकारिक एक्स हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर बदली है। प्रोफाइल तस्वीर में सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार से डिमांड करते हुए लिखा है कि पीओके वापस लो। उस प्रोफाइल फोटो पर भारत के नक्शे का वो हिस्सा भी है जिसमें पीओके वाला भाग है। पाकिस्तान की ओर से रची गई इस साजिश और उसे कायराना तरीके से अंजाम देने के बाद भारतवासी उरी और बालाकोट से भी बड़ा बदला चाह रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज ने बदली डीपी

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जम्मू-कश्मीर का वो हिस्सा है जिसे काफी पहले पड़ोसी मुल्क ने ले लिया था। पाकिस्तान PoK को आजाद कश्मीर की संज्ञा देता है और जम्मू-कश्मीर वाले हिस्से को भारत अधिकृत कश्मीर कहता है। भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कई मंचों से पीओके लेने की बात दोहरा चुके हैं। सीमा पार पाकिस्तान सरकार को भी इसका अहसास है कि इस बार भारत कुछ बड़ा करने वाला है और संभवत:उसका निशाना पीओके ही हो।