Environmental Protection and Sparrow Conservation Campaign at Shyam Kumari Intermediate College जल पात्र देकर गौरैया के संरक्षण की शपथ, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsEnvironmental Protection and Sparrow Conservation Campaign at Shyam Kumari Intermediate College

जल पात्र देकर गौरैया के संरक्षण की शपथ

Sultanpur News - कटका क्लब संस्था ने श्याम कुमारी इंटरमीडिएट कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण और गौरैया बचाओ अभियान चलाया। छात्रों को जल पात्र देकर गौरैया के संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना और पर्यावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 2 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
जल पात्र देकर गौरैया के संरक्षण की शपथ

मोतिगरपुर, संवाददाता। कटका क्लब संस्था ने गुरुवार को श्याम कुमारी इंटरमीडिएट कॉलेज, पेमापुर में पर्यावरण संरक्षण व गौरैया बचाओ, वापस लाओ अभियान चलाया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को जल पात्र देकर गौरैया के संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, पर्यावरण संरक्षण पर एकांकी प्रस्तुत किया। संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र 'विनम्र' ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण, मोबाइल टावरों और पेड़ों की कटाई के कारण गौरैया का प्राकृतिक आवास समाप्त होता जा रहा है। कॉलेज डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान न सिर्फ गौरैया की रक्षा करेगा, बल्कि बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का एक माध्यम भी बनेगा।

कार्यक्रम मे विजय कृष्ण रघुवंशी, सौरभ मिश्र विराट, अमरजीत वर्मा, दिलीप दुबे, प्रशांत यादव, सीमा सिंह, प्रियंका पाण्डेय, सिंधूलता त्रिपाठी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।