पशुतस्करों पर की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई
Barabanki News - हैदरगढ़ की कोतवाली पुलिस ने तीन माह पहले वध के लिए ले जा रहे पशु तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। जनवरी में 11 प्रतिबंधित मवेशी बरामद किए गए थे। आरोपियों में जुनैद, गुलजार और शहजाद...

हैदरगढ़। कोतवाली पुलिस ने तीन माह पहले वध के लिए ले जा रहे पशु तस्करी के आरोपियों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जनवरी में क्रूरता के साथ वाहन में भरकर ले जाए जा रहे 11 वध प्रतिबंधित मवेशी बरामद किए गए। इस मामले में जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा व थाना खतौली का जुनैद व इसी जिले के थाना शाहपुर के तावली गांव निवासी गुलजार व शहजाद को नामजद किया गया था। इन आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में चार्ज शीट दाखिल की जा चुकी है। कोतवाल ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले समाज के घातक होते हैं।
ऐसे अपराधियों का स्वतंत्र विचरण करना ठीक नहीं रहता। हैदरगढ़ पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के विरुद्ध गुरुवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।