श्रमिकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
Sitapur News - लहरपुर के ग्राम गनेशपुर नेवादा में श्रमिक दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 25 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाएं...

लहरपुर। क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा स्थित वन रेंज कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग में कार्य कर रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। वन अधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ. खुशनुद आलम, डॉ. सरोज लता व अर्श काउंसलर सविता ने पोधशालाओं एवं वृक्षारोपण में कार्य कर रहे 25 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं दीं। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह, हरीश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, रविकांत वर्मा, राजकुमार वर्मा, अरविंद कुमार ओम प्रकाश सहित श्रमिक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।