तकनीक30
माइक्रोसॉफ्ट पर नए अकाउंट्स बिना पासवर्ड के माइक्रोसॉफ्ट पर नए अकाउंट्स बनाने वालों

माइक्रोसॉफ्ट पर नए अकाउंट्स बिना पासवर्ड के माइक्रोसॉफ्ट पर नए अकाउंट्स बनाने वालों के लिए अब पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी। नए यूजर्स के पास अपना अकाउंट बनाते समय चुनने के लिए कई पासवर्ड रहित विकल्प- पासकी, पुश नोटिफिकेशन और सेफ्टी-की होंगे और उन्हें आगे चलकर पासवर्ड सेट करने की आवश्यकता नहीं होगी। मौजूदा यूजर्स के पास अपनी सेटिंग में एक नया विकल्प भी होगा, जो उन्हें अपने अकाउंट से पासवर्ड अनलिंक करने और हटाने की सुविधा प्रदान करेगा। कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ सालों से पासवर्ड उनके लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं और वह हर सेकेंड 7,000 से ज्यादा पासवर्ड अटैक देख रही है, जो 2023 के आंकड़ों से लगभग दोगुना है।
--------------- गूगल सर्च में जुड़ेगा एआई मोड गूगल ने अपने सर्च इंजन टूल में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मोड लेकर आने वाला है। इसका नाम एआई मोड सर्च इंजन टूल रखा जाएगा। जल्द ही यह अमेरिका में लोगों को गूगल सर्च में एआई मोड टैब दिखाई देने लगेगा। इसके बाद इसे अन्य देशों में लाने की योजना बनाई जा रही है। यह सर्च प्लेटफॉर्म के विपरीत सर्च इंडेक्स में जानकारी के आधार पर एआई जनरेटेड प्रतिक्रिया के साथ प्रश्नों का उत्तर देगा। गूगल एआई मोड सर्च यूजर्स को गर्मियों की छुट्टियों और शॉपिंग की योजना बनाने या किसी भी विषय के बारे में अधिक जानने की बेहतर सुविधा देगा। नया एआई मोड सर्च की रीयल-टाइम सूचना एक्सेस लेता है और इसे सबसे अच्छी जनरेटिव एआई क्षमताओं के साथ जोड़ता है। यह विशेष रूप से छोटे-छोटे सवालों के जवाब देने में सहायक है। --------------- आईफोन को एयरबोर्न से खतरा एप्पल ने आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए एक जरूरी चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि उनके डिवाइस में एक नए बग एयरबोर्न के कारण हैकर्स निजी डेटा चुरा सकते हैं और डिवाइस पर नियंत्रण कर सकते हैं। यह बग एयरप्ले फीचर में पाया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को अन्य डिवाइस पर फोटो, संगीत और वीडियो चलाने की अनुमति देता है। ओलिगो नामक साइबर सुरक्षा फर्म ने एप्पल के एयरप्ले प्रोटोकॉल और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) में 23 खामियों का पता लगाया है। यदि एक हैकर उसी वाई-फाई नेटवर्क पर है, तो वे एयरप्ले से जुड़े डिवाइस का उपयोग करके नेटवर्क में घुस सकते हैं और खतरनाक सॉफ्टवेयर मैलवेयर चला सकते हैं। हैकर्स आईफोन का कंट्रोल ले सकते हैं। आपके निजी डेटा, फोटो, मैसेज, पासवर्ड और यहां तक कि आपकी बातचीत भी सुन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।