बस संचालक की हत्या के मामले में पंद्रह पर मुकदमा
Chandauli News - धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर बस स्टैंड पर गुरुवार की शाम करीब चार बजे

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर बस स्टैंड पर गुरुवार की शाम करीब चार बजे बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर बस संचालक 52 वर्षीय राजकुमार यादव उर्फ मुट्टुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर धानापुर पुलिस ने छह नामजद सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से गांव में दूसरे दिन शुक्रवार को भी तनाव है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात की गई है। बस संचालक की हत्या के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गोपाल सिंह और उसके दो भाईयों, मामा के अलावा दो अन्य के खिलाफ नामजद और नौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं पुलिस हत्या के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी है लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है। धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार यादव उर्फ मुट्टुन यादव के खिलाफ कई धानापुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। इस दौरान उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी। वह क्षेत्र के अवहीं से वाराणसी तक बस भी चलवाता था। इसको लेकर प्रतिदिन बस स्टैंड पर आना जाना था। गुरुवार की शाम चार बजे मुट्टुन यादव बस स्टैंड पर जैसे ही पहुंचा। इसी बीच बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और राजकुमार को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिये। इससे उसके सिर और सीने में गोली लगी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश ब्लॉक रोड की ओर भाग निकले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।