UP Firozabad two MNREGA workers died of lightning one severely injured फिरोजाबाद में मनरेगा का काम कर रहे दो मजदूरों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, एक घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Firozabad two MNREGA workers died of lightning one severely injured

फिरोजाबाद में मनरेगा का काम कर रहे दो मजदूरों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, एक घायल

फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज तहसील क्षेत्र में थाना नसीरपुर के गांव कुतकपुर में मनरेगा का काम करते दो मजदूरों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 2 May 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
फिरोजाबाद में मनरेगा का काम कर रहे दो मजदूरों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, एक घायल

फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज तहसील क्षेत्र में थाना नसीरपुर के गांव कुतकपुर में मनरेगा का काम करते दो मजदूरों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं थाना एका क्षेत्र में भी एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।

फिरोजाबाद में शुक्रवार को मौसम सुबह से खराब था। अचानक तेज आंधी और बादलों के बीच बारिश होने लगी। आकाशीय बिजली कई बार कड़कड़ाई। इसी दौरान थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव कुतकपुर में मनरेगा का काम करने के लिए सुबह सबेरे निकले 35 वर्षीय विष्णु पुत्र रामस्वरूप और 35 वर्षीय सत्येंद्र सैलानी पुत्र घमंडी व देवेंद्र पुत्र वीरेंद्र के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई।

मनरेगा के तहत हो रहे कार्य में लगे मजदूरों में हड़कंप मच गया। आकाशीय बिजली गिरने के बाद अन्य मजदूर पहुंचे तो विष्णु और सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि देवेंद्र घायल हो गया था। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। गांव में घटना के बाद चीख पुकार मच गई थी। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मनरेगा श्रमिकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। घायल देवेंद्र का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:ताजुश्शरिया उर्स को लेकर बरेली में चार और पांच मई को रूट डायवर्ट, देखें कहां

परिवारों की मदद की जाएगी

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूरों की मौत की सूचना मिली थी। जो भी सरकार मदद होगी वह मृतकों के परिवरीजनों को मुहैया कराई जाएगी। मौके पर सिरसागंज के कानूनगो, लेखपाल गौरव और प्रधान शिवराज सिंह ने पहुंचकर परिवारों को ढांढस बंधाया। घटना की जानकारी ली।

15 मजदूर निकले थे काम के लिए

मनरेगा के काम के लिए गांव से 15 मजदूर निकले थे। ये अपने कामों को कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे के बाद काम रोक दिया गया। इनके द्वारा खुदाई का कार्य किया जा रहा था।

दूध डालने निकला था, मौत बनकर आई आकाशीय बिजली

फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र के पवरई में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। जयदयाल (47) पुत्र राजपाल बाइक से काम से दूध बांटने के लिए निकला था। चार मई को उसकी बेटी की शादी होनी है। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही हैं इसी बीच आकाशीय बिजली मौत बनकर आई और परिवार की खुशियों को चीख पुकार में तब्दील कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।