UP Bareilly Urs e Tajushsharia Julus Route Diversion two days 4 and 5 may check details ताजुश्शरिया उर्स को लेकर बरेली में चार और पांच मई को रूट डायवर्ट, इन रास्तों से निकलने से बचें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bareilly Urs e Tajushsharia Julus Route Diversion two days 4 and 5 may check details

ताजुश्शरिया उर्स को लेकर बरेली में चार और पांच मई को रूट डायवर्ट, इन रास्तों से निकलने से बचें

बरेली में उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आयोजन दो दिन 4 व 5 मई को होगा। उर्स में देश-विदेश से हजारों की संख्या में जायरीन आएंगे। आला हजरत बिहारीपुर से लेकर मथुरापुर सीबीगंज स्थित जमीयतुर्रजा मदरसा में लोग पहुंचेंगे।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीFri, 2 May 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
ताजुश्शरिया उर्स को लेकर बरेली में चार और पांच मई को रूट डायवर्ट, इन रास्तों से निकलने से बचें

बरेली में उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आयोजन दो दिन 4 व 5 मई को होगा। उर्स में देश-विदेश से हजारों की संख्या में जायरीन आएंगे। आला हजरत बिहारीपुर से लेकर मथुरापुर सीबीगंज स्थित जमीयतुर्रजा मदरसा में लोग पहुंचेंगे। इसलिए शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती अजहरी मियां के दो रोजा उर्स का आगाज 4 मई से होगा। पहले दिन परचम कुशाई और जुलूस निकलेंगे।

दोपहर 3:00 बजे से वाहनों के लिए डायवर्जन शुरू होगा 15 मई की सुबह से दरगाह आला हजरत, ताजुश्शरिया दरगाह और मथुरापुर मदरसे में भीड़ रहेगी। शाम 07:14 बजे कुल की रस्म होगी। डायवर्जन देर रात 12:00 बजे तक रहेगा। सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से बरेली जोन के अन्य जिलों से फोर्स मांगा गया है।

दो दिन आवाजाही के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से तय किए गए रूट

- रोडवेज बसें समेत अन्य वाहन झुमका से, मथुरापुर और मिनी बाईपास की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे।

- रामपुर, मुरादाबाद की तरफ आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है वह बड़ा बाईपास से विलवा, विलयधाम होते हुये इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे।

- रामपुर, मुरादाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बदायूं की तरफ जाना है वह बड़ा बाईपास से विलवा, विलयधाम, फरीदपुर से बुखारा मोड़ से रामगंगा तिराहे से जा सकेगें।

ये भी पढ़ें:जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस दोनों को घेरा, क्या बोलीं?

- नैनीताल की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है वह बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें व नैनीताल की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बदायूं की तरफ जाना है वह बड़ा बाईपास से विलवा, विलयधाम, फरीदपुर से बुखारा मोड़ से रामगंगा तिराहे से जा सकेगें।

- पीलीभीत से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है वह विलयधाम से बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें व पीलाभीत से आने वाले भारी वाहन जिनको बदायूं की तरफ जाना है वह विलयधाम से बड़ा बाईपास, फरीदपुर से बुखारा मोड़ से रामगंगा तिराहे से जा सकेगें।

- बदायूं की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन जिनको बरेली आना है वह रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा होते हुये ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें व जिन वाहनों को पीलीभीत, नैनीताल, दिल्ली व लखनऊ की तरफ जाना है वह बुखारा मोड़ से फरीदपुर, बड़ा बाईपास होकर अपने-अपने गंतव्य को जा सकेगें।

- लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है वह इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें व जिनको दिल्ली, पीलीभीत, नैनीताल जाना है वह बड़ा बाईपास से जाएंगे।

- दिल्ली व रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसे झुमका तिराहे से विलवा से डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी होते हुये सेटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड तक आ सकेंगी व इसी मार्ग से वापस जाएंगी।

यहां भी ट्रैफिक डायवर्ट

ई-रिक्शा, ऑटो वाहन कुदेशिया अंडरपास से किला की तरफ, अशोक नगर तिराहा व सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर की तरफ व श्यामगंज से पटेल चौक की तरफ, चौकी चौराहा से पटेल चौक की तरफ, चौकी चौराहे से चौपला की तरफ, साहू गोपीनाथ व मठ की चौकी से कुतुबखाना की तरफ व बरेली कालेज से पटेल चौक की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए भी एडवाइजरी जारी

चार मई को नीट की परीक्षा भी है। ऐसे में जिनका सेंटर परसाखेड़ा की तरफ हैं उनको ट्रैफिक पुलिस ने चार मई की दोपहर तीन बजे तक अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने को कहा है।