Tragic Accident in Garua-Maksudpur Young Man Dies from Electric Shock During Construction हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Accident in Garua-Maksudpur Young Man Dies from Electric Shock During Construction

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

Ghazipur News - रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के गरूआ-मकसूदपुर गांव में गुरुवार को मकान

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 2 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के गरूआ-मकसूदपुर गांव में गुरुवार को मकान के पीलर ढलाई के दौरान सरिया सीधा करते समय हाईटेंशन तार की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक किशार गंभीर रुप से झुलस गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कालूपुर निवासी कपूरचंद राम के पांच पुत्रों में माझिल 35 वर्षीय इंदल अपने ससुराल गरूआ- मकसूदपुर में एक व्यक्ति के यहां मकान निर्माण में लगा था।

पीलर ढलाई के दौरान सरिया सीधा करते समय हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से इंदल राम की मौत हो गई। जबकि 15 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जुगनू यादव निवासी ईजरी झुलस गया। इस घटना के चलते परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि गांव में सन्नाटा पसर गया। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने करंट से झुलसे जितेंद्र को आननफानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पति की मौत की सूचना पर पत्नी रमरतिया देवी, मां रूघनी देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता ने बताया कि इंदल की शादी दस वर्ष पहले हुई थी। उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां है। इस घटना ने उसके पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।