विद्युत कर्मियों ने निकाला बाइक जुलूस
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में विद्युत कर्मियों ने पावर कारपोरेशन के निजीकरण के खिलाफ बाइक रैली निकाली। उन्होंने संविदा कर्मियों को हटाने का आदेश वापस लेने की मांग की। रैली में 500 से अधिक लोग शामिल हुए और यह...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पावर कारपोरेशन के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों ने बाइक रैली निकाल कर विरोध जताया। संविदा कर्मियों को हटाने का आदेश वापस लेने की मांग की। शहर में भ्रमण करने के बाद रैली समाप्त हुई। बिजली निजीकरण के विरोध में अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय से बाइक रैली निकाली। रैली बैंक चौराहा से आजाद चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक गई। इस दौतान 500 से अधिक बिजली कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। रैली शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। संघर्ष समिति के पदाधिकारी इं. राजेश कुमार ने कहा है कि निजीकरण की दृष्टि से बड़े पैमाने पर सभी विद्युत वितरण निगमों से संविदा कर्मियों को हटाए जाने का आदेश तत्काल वापस लिया जाए।
संघर्ष समिति ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। कहा कि अत्यंत अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मियों को जिनमें से कई लोग अपंग भी हो चुके हैं, उन्हें इस तरह हटाया जाना अमानवीय है जो किसी भी तरह उचित नहीं है। संघर्ष समिति के पदाधिकारी इं. मुकेश गुप्ता ने कहा कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष विद्युत नियामक आयोग को पत्र लिखकर फर्जी दस्तावेज देने वाले कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन से मीटिंग करने के लिए कहा किंतु उन्होंने आज तक संघर्ष समिति से वार्ता तक करना जरूरी नहीं समझा। पावर कॉरपोरेशन ने इस भीषण गर्मी में टकराव का वातावरण बना दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।