सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस स्टील कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट
JSW Steel Share Price: सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर एंड स्टील के रिजॉल्यूशन प्लान को गैरकानूनी ठहराया, जिसके बाद JSW स्टील के शेयर शुक्रवार को 6% गिरकर ₹967 पर पहुंच गए।
सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर एंड स्टील के रिजॉल्यूशन प्लान को "गैरकानूनी" ठहराया, जिसके बाद JSW स्टील के शेयर शुक्रवार को 6% गिरकर ₹967 पर पहुंच गए। यह केस कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया (IBC) के लिए एक अहम नजीर बनेगा, जिससे भविष्य में ऐसे अधिग्रहणों में सावधानी बरती जाएगी।
अधिग्रहण का तरीका गलत: JSW ने भूषण पावर को इक्विटी + कन्वर्टिबल डिबेंचर के मिक्स से खरीदा था। कोर्ट ने कहा कि सिर्फ इक्विटी के जरिए ही अधिग्रहण होना चाहिए था। IBC प्रक्रिया के तहत तय समयसीमा में प्लान पूरा नहीं किया गया। बता दें JSW स्टील ने 2021 में दिवालियापन और दिवालियापन प्रक्रिया के माध्यम से भूषण पावर एंड स्टील में 49% हिस्सेदारी हासिल की थी, जिससे ओडिशा में 2.75 MTPA स्टील बनाने की क्षमता प्राप्त हुई। अक्टूबर 2021 तक, JSW स्टील ने उस हिस्सेदारी को बढ़ाकर 83% कर दिया था।
अब क्या होगा?
सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर की लिक्विडेशन का आदेश दिया है। JSW रिव्यू पिटीशन दाखिल कर सकती है, जिसमें सिर्फ इक्विटी के जरिए डील को मंजूरी मांगी जाएगी। एचपी रनिना (सुप्रीम कोर्ट वकील) ने कहा, "JSW को रिव्यू पिटीशन में सिर्फ इक्विटी ऑफर करना चाहिए। कन्वर्टिबल डिबेंचर हटाने से केस में मदद मिल सकती है।"
JSW पर क्या पड़ेगा प्रभाव
क्षमता और मुनाफे पर असर: भूषण पावर, JSW की कुल क्षमता (37.5 MTPA) का 12.5-13% और EBITDA का 10% योगदान करता है। लिक्विडेशन से यह हिस्सा खतरे में पड़ सकता है।
शेयरहोल्डर्स को चिंता: निवेशकों को डर है कि JSW को भूषण पावर की संपत्ति खोनी पड़ सकती है, जिससे भविष्य की ग्रोथ प्रभावित होगी।
तकनीकी संकेत: शेयर ₹967 के स्तर पर 6.07% गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर के करीब है। अगर लिक्विडेशन होता है, तो और दबाव आ सकता है।
निवेशकों के लिए सलाह: शॉर्ट-टर्म में शेयर में अस्थिरता बनी रहेगी। रिव्यू पिटीशन का नतीजा और लिक्विडेशन प्रक्रिया पर नजर रखें। लंबी अवधि के लिए JSW की अन्य परियोजनाओं (जैसे ओडिशा प्लांट) पर फोकस करें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)