gold becomes cheaper the price of 10 grams of gold may down up to rs 78000 सोना हुआ और सस्ता, ₹78000 तक आ सकता है 10 ग्राम गोल्ड का भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold becomes cheaper the price of 10 grams of gold may down up to rs 78000

सोना हुआ और सस्ता, ₹78000 तक आ सकता है 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold Silver Price 2 May: शादियों के सीजन के बीच एक लाख से ऊपर पहुंचने के बाद सोने-चांदी के भाव औंधेमुंह गिर रहे हैं। फरवरी, मार्च और अप्रैल में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद सोना मई की शुरुआत गिरावट के साथ कर रहा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
सोना हुआ और सस्ता, ₹78000 तक आ सकता है 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold Silver Price 2 May: शादियों के सीजन के बीच एक लाख से ऊपर पहुंचने के बाद सोने-चांदी के भाव औंधेमुंह गिर रहे हैं। फरवरी, मार्च और अप्रैल में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद सोना मई की शुरुआत गिरावट के साथ कर रहा है। 24 कैरेट सोना आज 2 मई को 968 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 93393 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 86 रुपये महंगी होकर 94200 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। जीएसटी समेत सोने का भाव अब 96194 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि, चांदी की कीमत 97026 रुपये प्रति किलो रह गई है।

बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

18 से 22 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 964 रुपये सस्ता होकर 93019 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 887 रुपये टूटकर 85548 रुपये पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 726 रुपये सस्ता होकर 70045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 566 रुपये गिरकर 54635 रुपये पर आ गई है।

ये भी पढ़ें:सोना पहनने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

क्यों गिरे सोने के भाव

रॉयटर्स के मुताबिक चीन ने कुछ अमेरिकी सामानों पर लगे अपने टैरिफ हटाने पर विचार शुरू किया है। इससे सोने की 'सुरक्षित निवेश' वाली छवि को झटका लगा है।

क्या सोने के भाव गिरने की है कोई उम्मीद

सोना और गिरेगा? इस सवाल पर केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने हिन्दुस्तान को बताया, " सोना टाइम करेक्शन लेगा। अगले अक्षय तृतीया तक सोना अगर गिरा तो 78000 से 80000 तक आएगा और ऊपर की ओर 102000 रुपये पर पहुंच सकता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।