इटावा में प्रेशर डाउन से थम गई इंटरसिटी एक्सप्रेस, यात्री हुए परेशान
Etawah-auraiya News - दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर 12180 सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए प्रेशर डाउन होने से थम गए। ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्री परेशान हो गए। रेलवे टेक्नीशियनों ने समस्या...

दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर आगरा से लखनऊ जा रही 12180 सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे प्रेशर डाउन होने से थम गए। इससे ट्रेन में सवार यात्री परेशान हो गए। यह ट्रेन निर्धारित समय पर भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी हुई, जिसके बाद ट्रेन के पहिए जाम हो गए। लोको पायलट ने जांच करके बताया कि ट्रेन का प्रेशर डाउन हो गया है, जिस पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे टेक्नीशियनों ने लोको पायलट के सहयोग से प्रेशर डाउन होने की समस्या का हल किया आधे घंटे के बाद प्रेशर बनने पर ट्रेन को साढ़े नौ बजे गंतव्य के लिए रवाना किया।
इस बीच ट्रेन से नियमित यात्रा कर नौकरी करने वाले यात्रियों को ड्यूटी पर समय से पहुंचने की चिंता सताती देखी गई, वहीं डाउन मेन लाइन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के कारण स्टेशन मास्टर ने यातायात पर प्रभाव नहीं पड़ने दिया, इस डाउन लाइन पर पीछे से आ रहीं सुपरफास्ट सूबेदारगंज एक्सप्रेस ट्रेन को डाउन लूप लाइन से निकाला गया और पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर निश्चित ठहराव के बाद निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।