अशासकीय डिग्री कालेज शिक्षक-कर्मियों में न होगा वेतन संकट
अशासकीय डिग्री कालेज शिक्षक-कर्मियों में न होगा वेतन संकट सरकार ने पहले चार महीने के

देहरादून। राज्य के अशासकीय डिग्री कालेजों के शिक्षक-कार्मिकों को आगे वेतन के लिए इंतजार नहीं करना होगा। सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहले चार महीने के वेतन-भत्तों का बजट एक साथ जारी कर दिया। राज्य में अशासकीय डिग्री कालेज की संख्या 21 है। उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में गैर सरकारी डिग्री कालेज के वेतन भत्ते आदि के लिए सहायता अनुदान मद में 155 करोड़ 37 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके तहत पहले चार महीने के लिए 49.12 करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं। इस बाबत उच्च शिक्षा निदेशक को विस्तृत दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।
दूसरी तरफ, शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक हेमेंद्र प्रकाश गंगवार ने भी अशासकीय माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक-कार्मिकों के वेतनभत्तों का बजट जारी कर दिया गया। इसके तहत 1.5 करोड़ रुपये पीटीए शिक्षक और 291 करोड़ स्थायी शिक्षक-कार्मिकों के वेतन-भत्तों के लिए जारी किए गए हैं। यह राशि वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित बजट का 50 प्रतिशत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।