डाबरी की नाबालिग की मौत की हो उच्चस्तरीय जांच
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. स्वराज विद्वान ने डाबरी गांव की नाबालिग की मौत पर दुख व्यक्त किया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की। घटना से क्षेत्र में आक्रोश है और परिजन हत्या की आशंका...

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की पूर्व सदस्य व भाजपा एससी मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ.स्वराज विद्वान पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर डाबरी गांव की नाबालिग की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ है। परिजन भी हत्या की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जानी नितांत जरूरी है। डॉ.स्वराज विद्धान डीजीपी को भेजे ज्ञापन में बताया कि 20 अप्रैल को डाबरी गांव के मस्तराम की नाबालिग पुत्र गायब हो गई थी। परिजन कांडीखाल चौकी पुलिस से ढूंढने की गुहार लगाते रही।
लेकिन पुलिस ने प्रकरण को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। जिस कारण लापता नाबालिग का कुछ पता नहीं लगा। लेकिन परिजनों ने आसपास के ग्रामीणों के साथ हाईवे पर चक्का जाम किया,जब जाकर पुलिस एक दिन बाद नाबालिग का शव अपनी चौकी की महज तीन-चार किमी से दूर बरामद कर पाई। कहा कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीण से लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की बातें उछाली जा रही है। ऐसे घटना की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच की जानी जरूरी है। ताकि घटना की वास्तविकता परिजन और समाज के सामाने आ सके। साथ ही इस तरह की पुर्नवृत्ति भी न हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।