Naxalite with Rs 8 lakh bounty killed in encounter with security forces in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में हार्डकोर नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सिर पर था 8 लाख का इनाम, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Naxalite with Rs 8 lakh bounty killed in encounter with security forces in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में हार्डकोर नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सिर पर था 8 लाख का इनाम

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली मारा गया। उसके सिर पर 8 लाख रुपए का इनाम था। इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 145 नक्सली मारे जा चुके हैं।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गरियाबंदSat, 3 May 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में हार्डकोर नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सिर पर था 8 लाख का इनाम

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली मारा गया। उसके सिर पर 8 लाख रुपए का इनाम था। इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 145 नक्सली मारे जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख रुपए का इनामी एक कट्टर नक्सली मारा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार देर शाम जुगाड़ थाना क्षेत्र के मोतीपानी गांव के पास जंगल में हुई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस की ई-30 इकाई की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर से 180 किलोमीटर दूर स्थित इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद यह अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद एक नक्सली का शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मौके से बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान डिवीजनल कमेटी के सदस्य योगेश के रूप में हुई है, जिसके उपर 8 लाख रुपए का इनाम था।

उन्होंने बताया कि इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 145 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 128 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें सात जिले शामिल हैं, जबकि 17 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए, जो रायपुर संभाग में आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।