10 wives sacrificed for beard husband replied to wife who questioned his manhood दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान, मर्दानगी पर सवाल उठाने वाली पत्नी को शौहर ने दिया जवाब, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News10 wives sacrificed for beard husband replied to wife who questioned his manhood

दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान, मर्दानगी पर सवाल उठाने वाली पत्नी को शौहर ने दिया जवाब

मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद अब देवर संग बीवी के भागने का मामला काफी चर्चित है। एक महिला निकाह के कुछ दिन बाद ही वह अपने देवर के साथ फरार हो गई थी। अब शौहर ने बीवी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मेरठSat, 3 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान, मर्दानगी पर सवाल उठाने वाली पत्नी को शौहर ने दिया जवाब

यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद अब देवर संग बीवी के भागने का मामला काफी चर्चित है। एक महिला निकाह के कुछ दिन बाद ही वह अपने देवर के साथ फरार हो गई थी। कुछ महीने साथ बिताने के बाद वह वापस आई तो शौहर ने उसे थाने के गेट पर तीन तलाक बोल दिया। महिला से देवर संग भागने को लेकर जब बातचीत की गई तो उसने अपने शौहर की मर्दानगी पर सवाल उठा दिया और उसके साथ रहने से भी इनकार कर दिया। महिला का कहना था कि शौहर की दाढ़ी उसे चुभती है। उसने शौहर से दाढ़ी कटवाने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। बीवी के इस सवाल पर शौहर ने अब जवाब दिया है। शौहर ने कहा कि दाढ़ी और दीन के लिए 10 बीवियां कुर्बान हैं, लेकिन वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएगा।

क्या है पूरा मामला

लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन निवासी मौलाना का निकाह सात माह पूर्व इंचौली निवासी युवती से हुआ था। निकाह के बाद पत्नी ने मौलाना पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया। उसका कहना था कि उसे दाढ़ी वाले लोग पसंद नहीं हैं। उसकी दाढ़ी चुभती है। पति ने विरोध किया तो महिला ने कहा कि उसका निकाह जबरन कराया गया है। मौलाना ने दाढ़ी काटने से मना कर दिया और पत्नी के परिजनों से शिकायत कर दी। इस पर मौलाना की पत्नी अपने देवर के साथ फरार हो गई। मौलाना ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। दोनों की लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली। पुलिस ने महिला और उसके परिजनों पर वापस मेरठ आने का दबाव बनाया। बुधवार शाम महिला देवर के साथ घर पहुंच गई। उसके परिजन भी उज्जवल गार्डन आ गए। यहां पर दोनों पक्ष में जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौलाना, उसकी पत्नी और भाई को थाने ले आई। परिजन भी थाने पहुंच गए।

महिला ने पति पर लगाए थे गंभीर आरोप

महिला ने पुलिस के सामने पति पर यातनाएं देने, मारपीट करने और अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने का आरोप लगाया। बताया कि पति नपुंसक है। इस संबंध में परिजनों से शिकायत की थी। बाद में समझौता करा दिया गया था। इसी के चलते देवर के साथ घर छोड़कर चली गई थी। बताया कि पति ने दाढ़ी वाला आरोप फर्जी लगाया है।