आतंकी हमले में शहीद शुभम की अस्थियों पर चढ़ाया फूल-माला
Kausambi News - 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की अस्थियों को लेकर उनके परिजन प्रयागराज जा रहे थे। सैनी चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की अस्थियों को लेकर परिजन शनिवार को प्रयागराज जा रहे थे। वह जैसे ही सैनी चौराहे पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सहयोगियों के साथ पहुंचे और पुष्प अर्पण कर नमन किया। इस दौरान भाजयुमो सहित आसपास के लोग भावुक हो गए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने भारत सरकार से आतंकियों को मौत देने की मांग की। कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले का शिकार हो गए थे। शनिवार को परिजन उनकी अस्थियों को विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
इसकी जानकारी भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप को हुई तो वह समर्थकों के साथ सैनी चौराहा पहुंचे। उन्होंने पहले अस्थियों पर फूल-माला चढ़ाकर नमन किया। इसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को सजा-ए-मौत देने के नारे लगाए गए। इसके बाद परिजन प्रयागराज संगम के लिए निकल पड़े। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष के साथ तमाम भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।